Add To collaction

सरला का पढ़ाई प्रेम

सरला का पढ़ाई प्रेम :
--------------------------------------------------------
सरला एक साधारण कृषक परिवार की गौरवर्णा,आकर्षक चेहरे वाली लड़की थी।गांव से इन्टर पास कर उसने पास के शहर से प्रथम श्रेणी में बी ए पास किया था।फ़िर वह आगे पढ़ न पायी थी।अब उसकी उम्र २१वर्ष की थी और उसके माता -पिता उसके लिए एक उचित वर की तलाश मे थे।
परिवार मे ‌धन का नितान्त अभाव था। सरला चाहती थी कि शहर मे किसी स्कूल में अध्यापिका बन‌जाये परन्तु इसके लिए उसके माता-पिता तैयार नहीं थे।
सरला का पढ़ाई करने का बहुत मन था।
बी ए कक्षा मे एक लड़का अरविन्द जो एक अमीर परिवार से था,सरला की ओर बहुत आकर्षित था।
एक बार वह सरला के गांव गया।और पूंछ कर सरला के‌ पिता जी से मिला। अरविन्द की धनाढ्य परिवार से होने की बात जानकर सरला के परिवार वाले इस सम्बन्ध के लिए तैय्यार  नहीं हुए।
कुछ ही दिन बाद अरविन्द अपनी माता के साथ फ़िर से सरला के गांव आया और सरला का पढ़ाई के प्रति अनुराग देख कर अरविन्द की माता जी ने एक प्रस्ताव रखा।
यह कि उनके निजी महाविद्यालय के लड़कियों के होस्टिल में रह कर सरला अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकती है।पढ़ाई के दौरान सरला को अच्छा वजीफा भी मिलेगा जिससे वह अपनी पढ़ाई का खर्चा कर सकेगी। पढ़ाई पूरी होने पर सरला और परिवार वाले चाहें तो अरविन्द से उसकी शादी हो सकती है।
यह कोई अहसान नहीं होगा।सरला की पढ़ाई मे रुचि है  उसने बी ए मे प्रथम स्थान पाया है अतः आगे पढ़ाई के लिए उसे सरकारी वजीफ़ा दस हज़ार रुपए प्रति माह मिल सकता है।
सरला के आग्रह से उसके माता पिता ने भी हां कर दी और सरला का दाखिला आई ए एस कोचिंग मे करा दिया गया।
सरला आई ए एस की महत्ता जानती‌ थी वह जी‌ जान से  पढ़ाई मे जुट गयी। अरविन्द की सहायता से सभी पुस्तक आदि का प्रबंध हो गया और पहले प्रयत्न में ही सरला को ३५वीं रैंक मिली।
उसके बाद कुछ महीनो की ट्रेनिंग और फ़िर वह बन‌गयी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट।
अरविन्द के निस्वार्थ प्रेम से सरला बहुत प्रभावित थी और उसने अरविन्द से शादी के लिए हामी भर दी।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़

   17
4 Comments

Abhinav ji

21-Mar-2023 07:58 AM

Very nice 👍

Reply

kashish

20-Mar-2023 07:55 PM

nice story

Reply

Varsha_Upadhyay

20-Mar-2023 06:56 PM

बहुत खूब

Reply